विभिन्न पार्टी के दर्जनों लोगों ने थामा सपा का दामन



रवि मौर्य

अयोध्या। समाजवादी पार्टी का काफिला तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मिल्कीपुर विधानसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में यहां से लोकसभा का चुनाव आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़ चुकी मयूरी तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। 

इसी क्रम में दर्जन भर से ज्यादा बसपा कार्यकर्ताओं ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री व मिल्कीपुर विधानसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने बताया कि समाजवादी पार्टी की ओर समाज का हर वर्ग आशा भरी निगाहों से देख रहा है, ऐसे में समाजवादी पार्टी ने भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की शपथ ली है। उन्होंने बताया कि बड़ी तादाद में लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं विधानसभा चुनाव के बाद जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा।

पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आम आदमी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी मयूरी तिवारी ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया। इसके अलावा तमाम बसपा कार्यकर्ताओं ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने बताया कि आज बहुजन समाज पार्टी छोड़कर सपा जॉइन करने वालों में महाराज दीन कोरी, राम लौट, देवकली गौतम, श्रीचंद ,रमेश तिवारी, संतोष उपाध्याय आदि प्रमुख रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव बख्तियार खान विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव महासचिव यदुनाथ यादव रामजी पाल राम लहू यादव महेश कुमार शर्मा हाफिज फैजान तुलसीराम यादव रहीस खान रामसुंदर सरोज मदन यादव सोहनलाल सिराज अहमद मोहम्मद शमीम अंसार अहमद खान राजकुमार शिल्पकार हरिराम कोरी हरि बक्स सिंह सुभाष यादव दाता दीन यादव सुनील कुमार कोरी आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ