संविदा सफाई कर्मचारियों को महंगाई भत्ता को वेतन में लगाए जाने की मांग
प्रमुख संवाददाता
कानपुर. नगर निगम कर्मचारी संघ कानपुर का एक शिष्टमंडल मुख्य वित्त लेखाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी से मिलकर नगर निगम में चयनित संविदा सफाई कर्मचारियों को महंगाई भत्ता को वेतन में लगाए जाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि कानपुर नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारियों को मात्र 54% महंगाई भत्ता का वेतन भुगतान किया जा रहा है जबकि वाराणसी एवं लखनऊ नगर निगम ने 196% भुगतान किया जा रहा है जिसको लेकर संघ ने मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी के समक्ष रोष प्रकट करते हुए अवशेष 42% महंगाई भत्ता वेतन में जोड़ते हुए भुगतान की मांग की। जिस पर मुख्य वित्त लेखा अधिकारी महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया है कि प्रयास होगा जनवरी पेड़ फरवरी के वेतन में लगा दिया जाए यदि किन्ही कारणों से इस माह नहीं लग पाएगा तो अगले माह हर दशा में फरवरी पेड़ मार्च में महंगाई भत्ते का भुगतान वेतन के साथ कर दिया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में देवीदीन भाऊ, रमाकांत मिश्रा, मुन्ना हजारिया, निर्मल निगम उर्फ नीलू, मुन्ना पहलवान, संजय हजारिया, पंकज शुक्ला, वकील मसूद इरशाद, रवि सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें