हमने ठाना है शत् प्रतिशत मतदान करवाना है- डॉ सरिता मौर्य

विशेष संवाददाता

चंदौली उत्तर-प्रदेश में पहली बार शुरू किया गया रात में जन-संपर्क यह जन-संपर्क किसी प्रत्याशी, विधायक, मंत्री के द्वारा वोट लेने के लिए नहीं बल्कि महिला स्वीप आईकान डॉ सरिता मौर्य के द्वारा जनपद चंदौली के मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया गया। 

जनपद में शत् प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए डॉ सरिता मौर्य ने लोगों से संपर्क कर उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए रात में भी शुरू किया जनसंपर्क। डॉ सरिता मौर्य के द्वारा यह बहुत ही अनोखी और मतदान के लिए सराहनीय पहल है।


टिप्पणियाँ