रामनगर में सपा की सेंध सिंधी समाज चला अखिलेश की ओर

 


रवि मौर्य

अयोध्या। पूर्व मंत्री व अयोध्या सपा प्रत्याशी  तेज नारायण पांडेय "पवन" के समर्थन में बीच मैदान रामनगर में  जन आशीर्वाद सभा व सदस्यता अभियान #का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व राज्यमंत्री(दर्जा प्राप्त)अमृत राजपाल, पूर्व सभासद मुस्कान सावलानी,हरीश सावलानी(सेक्टर प्रभारी),समाजसेवी अर्जुन चावला द्वारा किया गया। उक्त जनआशीर्वाद सभा को पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय,वरिष्ठ समाजसेवी  वेद प्रकाश राजपाल ,सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष  मोहन मन्ध्यान,सपा नगर अध्यक्ष  श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल,प्रवक्ता बलराम यादव ,पूर्व प्रदेश सचिव हलीम पप्पू,महानगर महासचिव हामिद जाफर मिशम, पूर्व राज्यमंत्री( दर्जा प्राप्त)अमृत राजपाल, पूर्व सभासद श्रीमती मुस्कान सावलानी आदि ने संबोधित कर पवन पांडेय को जिताने की अपील कर सिन्धी समाज के राजनैतिक अधिकारों की प्राप्ति व सपा सरकार में सिन्धी समाज के हितों में किये गए कार्यो का बखान किया।

सभा के बाद सिन्धी समाज के तमाम सम्मानित जनो ने भाजपा,विश्व हिंदू परिषद आदि को छोड़कर समाजसेवी अर्जुन चावला के नेतृत्व में सपा का दामन थामते हुए मा अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। सपा की सदस्यता ग्रहण करने वालो में प्रमुख रूप से  सिन्धी समाज  अर्जुन    चावला(समाजसेवी व ssd मंडल के संरक्षक),मुखिया  दीप चंद भारतीय, रमेश लखमानी(पूर्व मुखिया),पूर्व में रामनगर वार्ड से सभासद का चुनाव लड़ चुके श्री सुरेश भारतीय "बाला", भजन लाल कालानी (महासचिव संत बाबा आसूदाराम समिति),नकुल राम(अध्यक्ष एस एसडी मंडल), उमेश लखमानी , दिनेश खत्री(पदाधिकारी भटटा एसोसिएशन), संजय सेहता(पदाधिकारी कोयला एसोसिएशन)

 योगेश माखेजा,अनिल मध्यांन,  सूरज भारतीय, शंकर केवलरामानी,  सुरेश केवलरामानी,प्रदीप कुमार केवलरामानी,दिलीप रोचलानी,  राजकुमार, हारा कुमार चंदानी,  मनोहर लाल साधवानी,संजय सेहता, गोपाल माखेजा, रवि सावलानी, सागर साधवानी, अशोक शर्मा, कमल लखमानी, सागर साधवानी,सुनील माखेजा, आनंद केवलरामानी, योगेश संगतानी सहित अनेकों सिन्धी समाज के सम्मानित जनो ने सदयस्ता ग्रहण कर सपा को जिताने हेतु हुंकार भरी।

टिप्पणियाँ