एंबुलेंस में हो रहे सुरक्षित प्रसव



लेखराम मौर्य 
लखनऊ। शिल्पी सिंह पत्नी अनिल सिंह निवासी बरावन कला ने 108 एंबुलेंस को फोन पर सूचना दी कि उन्हें प्रसव पीड़ा हो रही है जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस  से सीएचसी काकोरी  ले कर जा रहे थे रास्ते मे प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण सुबह करीब 7.02मिनट ईएमटी हिमांशु गुप्ता और पायलट आदेश कुमार ने सुरक्षित प्रसव  करवाया और सीएससी काकोरी में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।
इसी तरह मलिहाबाद क्षेत्र के बंडा खेड़ा निवासी अनीता पत्नी रंजीत कुमार ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी कि उनको प्रसव पीड़ा हो रही है जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद ले जा रही थी इसी बीच रास्ते में ही अनीता का दर्द बढ़ गया और एमटी हिमांशु गुप्ता और चालक आदेश कुमार ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया तथा सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया। उक्त दोनों घटनाएं 17 और 18 फरवरी की हैं ।

टिप्पणियाँ