अयोध्या विधानसभा से सपा प्रत्याशी तेज नारायण पाण्डेय तीन फरवरी को करेंगे अपना नामांकन
रवि मौर्य
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के अयोध्या विधानसभा से प्रत्याशी पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन कल 3 फरवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार 3 फरवरी को अयोध्या विधानसभा के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी तेज नारायण पांडे पवन प्रातः 11:00 बजे करोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कचहरी परिसर में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता एकत्र होकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। वहां से सीमित संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के साथ जाकर कचहरी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
श्री यादव ने बताया कि नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गई है और यह ध्यान दिया जा रहा है कि किसी भी कीमत पर कोरोना प्रोटोकॉल का कहीं उल्लंघन ना होने पाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें