कांग्रेस प्रत्याशी रीता मौर्या ने निकाली "शक्ति यात्रा" यात्रा
रवि मौर्य
पूर्व राज्य मंत्री अनूप नाग व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री समेत सैकड़ों लोग यात्रा में हुए सामिल
अयोध्या।शहर के सिविल लाइंस स्थित गांधी पार्क से गुलाब बाड़ी तक निकाली गई पदयात्रा में कांग्रेसियों का भारी हुजूम दिखाई पड़ा पूरी विधानसभा के सभी हिस्सों से आए कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
पदयात्रा में पूर्व सांसद निर्मल खत्री तथा छत्तीसगढ़ से आये प्रवेक्षक अनूप नाग विधायक, पूर्व राज्य मंत्री कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए पार्टी प्रत्याशी रीता मौर्या के साथ यात्रा में पैदल चले।
इसके पश्चात गुलाब बाड़ी पहुंच कार्यकर्ताओं का हुजूम जनसभा में हुई तब्दील, वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ने कहा पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने कहा यहां दिख रहा कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का प्रमाण है की अयोध्या की जनता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट करने जा रही।
श्री खत्री ने कहा कि यूपी में युवा, किसान सब परेशान हैं। किसानों को फसलों का वाजिब मूल्य नहीं मिल रहा। युवा जब परीक्षा देने पहुंचता है तो पेपर लीक हो जाता है।
प्रभारी अयोध्या विधानसभा पूर्व राज्य मंत्री विधायक अनूप नाग ने कहा खेतों में फसलें हैं लेकिन किसान चिंतित हैं। कारण फसल उगा लिए लेकिन वाजिब दाम नहीं मिलता। खाद की किल्लत। किसान गन्ना फैक्ट्री में लाइन लगाकर रात रात जागते और भुगतान सालो बाद होता है। प्रदेश के किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं । जिसके समाधान के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है।
जिला अध्यक्ष शिवपूजन पांडे ने कहां इस सरकार में किसान नौजवान बेरोजगार छात्र सभी परेशान हैं यदि इस समय सरकार को नहीं बदला गया तो आने वाला समय हमें भयानक महंगाई और भुखमरी देने वाला होगा।
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा हमें जनता का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होगा ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कार्यकर्ता एकजुट हो पूरे मनोबल से लगे और पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराएं।
इसके पश्चात शाम 3:00 बजे से टेढ़ी बाजार से नया घाट तक पार्टी प्रत्याशी रीता मौर्य के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली गई इस यात्रा में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लड़की हूं लड़ सकती हूं जैसे नारे लगाते हुए शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा उग्रसेन मिश्रा रामनरेश मौर्य उमेश उपाध्याय प्रवीण श्रीवास्तव संदीप यादव रिशु जय मंगल दास कुंवर अभ्युदय प्रताप सिंह शैलेंद्र पांडे महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष सविता यादव अशोक राय रामचरित्र मोरिया चंचल सोनकर अनूप मिश्रा जिओ हैदर बसंत मिश्रा विनोद गुप्ता डीएन वर्मा अनिल तिवारी आशीष यादव आदि सम्मिलित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें