अच्छे प्रतिनिधित्व से ही होता है अच्छे समाज का निर्माण -डॉ सरिता मौर्य

मनोज मौर्य

चंदौली चहनियां क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव की रहने वाली राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित प्रवक्ता, लेखिका डॉ सरिता मौर्य ने कहा कि समाज में कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने आप को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं,लेकिन अपने स्वार्थ के लिए कभी भी एक अच्छे समाज का निर्माण नहीं कर सकते। ऐसे लोग समाज को गलत दिशा में ले जाते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। चाहे वह व्यक्ति किसी बड़े पद पर ही क्यों न हो। कहने का तात्पर्य है कि विधानसभा चुनाव 7 मार्च को होने वाला है मैं डॉ सरिता मौर्य जनता से आग्रह करती हूं कि आप अपनी शक्ति को अहमियत को पहचाने किसी के बहकावे, प्रलोभन में न आए, बिना किसी के डरे, स्वस्थ्य मन से समय से अपने अपने बूथ पर मतदान करें, क्योंकि आपका निष्पक्ष मत ही एक ऐसे प्रतिनिधित्व का चयन करेगा जो एक अच्छे समाज का निर्माण करेगा। 

आप ऐसे व्यक्ति को चुनिए जो गलत सही का निर्णय के विषय में बिना किसी दबाव में ले सके। चंदौली जिला निर्वाचन अधिकारी का भी विशेष आग्रह है कि जनता अपने पसंद, स्वतंत्र मन से, बिना दबाव में प्रतिनिधियों को चुने, जिससे समाज को एक साफ सुथरी सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग मिले,जो जनता के परेशानियों को समझें, उनको दूर करने के विषय में सोचें, जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष चुनाव के लिए जनता से अपील करते हुए यह भी कहा है कि चुनाव में शांति व्यवस्था, निष्पक्ष चुनाव में चंदौली प्रशासन का मदद करें।

टिप्पणियाँ