108 एम्बुलेंस में भी सुरक्षित प्रसव, जच्चा बच्चा भी स्वस्थ
लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा लगातार गभर्वती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है। 108 एम्बुलेंस कर्मियों ने सोमवार को एम्बुलेंस में रजौली, थाना गुदम्बा, लखनऊ निवासी महिला का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराकर जच्चा बच्चा की जान बचा ली।
108 एम्बुलेंस कर्मचारी ईएमटी सहचिकित्सा प्रांशु दिवाकर और पायलट धर्मेन्द्र ने बताया कि सुबह करीब 10:18 बजे, थाना गुदम्बा निवासी रजौली, किरण उम्र 27 वर्ष पत्नी राजेश को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाने के लिए कॉल आई थी। कुछ ही देर में वह एम्बुलेंस लेकर किरण के घर पहुंच गए। उन्हें लेकर वह निकले ही थे कि रास्ते में दर्द बढ़ गया। जब चेक करने पर पता चला कि तुरंत प्रसव कराना आवश्यक है। परिजनों की अनुमति से गाड़ी रोकर कर एम्बुलेंस में ही प्रसव कराया गया। यहाँ पर निशा ने एक सुंदर बच्चे को जन्म दिया।
एम्बुलेंस में ही सामान्य प्रसव से परिवारीजन खुश नजर आए और एम्बुलेंस कर्मियों को धन्यवाद दिया। इसके बाद दोनों को सी एच सी गुदम्बा में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने दोनों को स्वस्थ बताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें