सपा के प्रति लोगों का बढ़ रहा मोह



कांग्रेस के जिला महासचिव अधिवक्ता गणेश दत्त पाण्डेय के नेतृत्व में तीन सौ लोगों ने लिया सपा की सदस्यता

 रवि मौर्य

अयोध्या । समाजवादी पार्टी ने आज अपने कुनबे में और बढ़ोतरी की। कांग्रेस के जिला महासचिव अधिवक्ता गणेश दत्त पाण्डेय के नेतृत्व में 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने आज समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कांग्रेस  छोड़कर सपा में शामिल होने वाले लोगों का अभिवादन करते हुए पार्टी में उनका स्वागत किया। इस मौके पर दूसरे दल से सपा में आए लोगों ने इस बार समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प भी लिया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए अयोध्या विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के क्रियाकलाप से त्रस्त है, ऐसे में सभी को समाजवादी पार्टी से यह आशा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एक बार फिर उत्तम प्रदेश बनेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि समाज का हर वर्ग समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनाने के लिए सहयोग कर रहा है, समाजवादी पार्टी ही वह दल है जो आने वाले दिनों में प्रदेश की सभी समस्याओं का निस्तारण करेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को अब तक यह सरकार अपना काम बता कर फ़ीता काट रही है लेकिन जनता अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार से ऊब चुकी है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी ने सभी वर्गों के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य किया है, ऐसे में लोगों ने भी इस बार यह ठान लिया है कि वे समाजवादी पार्टी के पूर्ण बहुमत से सरकार बना कर रहेंगे। कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए अधिवक्ता गणेश दत्त पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह दल है जो भारतीय जनता पार्टी को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है इसलिए आज बड़ी तादाद में लोगों ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह कुनबा और तेजी से बढ़ेगा और दूसरे दलों के और लोग समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगे। पार्टी के प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने इस मौके पर कहा कि आज 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और रीतियों में विश्वास करते हुए पार्टी ज्वाइन की। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल हुए लोगों को समाजवादी पार्टी ने हर सम्मान देने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, दान बहादुर सिंह, चौधरी बलराम यादव, श्री चंद यादव, महेंद्र शुक्ला, राम भजन यादव, संजय सोनकर, संजय यादव, लक्ष्मण कनौजिया, अजय मिश्रा, मोहित यादव, दुर्गेश वर्मा, राकेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वालों में पंडित पवन त्रिपाठी, सत्येंद्र मौर्य, दिवाकर विश्वकर्मा, मंजीत यादव, विकास, उमाकांत, संदीप यादव, अतुल, धनंजय तिवारी, सोनू, गोविंद मिश्रा, राहुल यादव, राजेश यादव, रंजन ठाकुर, सुधाकर पाल, रघुवंश पाण्डेय, अभिषेक तिवारी, बृजेश कुमार, मंगल कुमार, राम कुमार, जितेंद्र, हनी तिवारी, उत्कर्ष तिवारी, अभिनव, अंशु यादव, सौरभ निषाद, राम उजागर माजी, विवेक निषाद, रामबचन यादव, संतराम माजी, शैलेंद्र निषाद, सौरभ निषाद, विनीत कनौजिया, शुभम त्रिपाठी, प्रशांत पाण्डेय, सत्यम पाण्डेय, विकास यादव, विनोद, श्याम जी, रामसूरत माजी, रवि सोनकर, आकाश सोनकर, अखिलेश पाण्डेय, अफजल हुसैन अंसारी, पंकज कुमार मांझी आशीष कुमार मांझी सुनील पाण्डेय रामसमुझ मांझी शेरू खान सुशील गुप्ता विनय यादव, आलोक वर्मा, कृष्णा पटेल, शिवम यादव, सौरभ पटेल, विष्णु कुमार यादव, आदर्श वर्मा, मुकेश कुमार माझी, अवधेश कुमार माझी, दिलीप कुमार माझी, अभिषेक, शरद, सचिन, सुनील सोनकर, रवि सोनकर, मोनू सोनकर, मनु, आकाश, विकास, सोनू, अमन माझी, सुधाकर माझी, सूरज सिंह, नवीन कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार गुप्ता, अनुराग तिवारी और लकी आदि प्रमुख रहे।

टिप्पणियाँ