मैं भूलता नहीं
-सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता"
झज्जर - 124103 (हरियाणा)
मैं बातें पुरानी भूलता नहीं
मैं बीती कहानी भूलता नहीं
मेरे इशारे भी मेरे मोहताज
मैं अपनी जुबानी भूलता नहीं
हर पल नजरों में तैरता रहा
मैं रातें सुहानी भूलता नहीं
जिस्म में कैद रूह का सुकून
मैं कला रूहानी भूलता नहीं
मेरे सामने वो खुलकर रोया
मैं उसकी परेशानी भूलता नहीं
नहीं बना कोई हमदर्द "उड़ता"
मैं उसकी नफ़रमानी भूल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें