नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाए जाने वाले गिरोह के सदस्यों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार






UPSTF को मिली बड़ी 
विशेष संवाददाता 
लखनऊ. एसटीएफ ने गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार. राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर, अरुणेश विश्वकर्मा को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार. एसटीएफ की पूछताछ पर राकेश थवानी ने बताया किवह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था. 
लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था जो अपने नेटवर्क के द्वारा अलग अलग राज्यों में सप्लाई करता था. एसटीएफ ने बदमाशो से नकली टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक बरामद किया गया। 
बरामद दवाओं की बाजार मूल्य के अनुसार अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है. वाराणसी एसटीएफ अभियुक्तगण से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

टिप्पणियाँ