नगर निगम की गाड़ियों से चुराया गया डीज़ल खरीदने वाला गिरफ्तार
- नगर निगम की गाड़ियों से चुराया गया डीज़ल खरीदने वाला गिरफ्तार..
- पुलिस की जांच में बेनकाब हो सकते है सरकारी डीज़ल चोर चालको के चेहरे..
मनोज मौर्य
लखनऊ। नगर निगम की गाड़ियों के चालकों से चोरी का डीजल सस्ते दामों में खरीदने वाले सिरसईपुर कुर्सी बाराबंकी निवासी रामशंकर को आज लखनऊ कमिश्नरेट की गोमती नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गोमतीनगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए रामशंकर ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि नगर निगम आरआर विभाग की गाड़ियों के चालक उसे विभाग की गाड़ियों का डीजल चुरा के सस्ते दामों में बेचते थे इस सम्बंध में इसी महीने की 14 तारीख को आरआर विभाग के लिपिक विनीत कुमार ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
आरआर विभाग के लिपिक विनीत कुमार ने पुलिस को बताया था कि आरआर विभाग के सामने कंपोस्ट प्लांट एरिया में खड़ी एक क्लासिक गाड़ी में छुपा कर रखे गए डीजल के 8 गैलन बरामद हुए एक गैलन में करीब 60 लीटर डीजल भी था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विभाग की गाड़ियों से चुराए गए डीजल को खरीदने वाले की तलाश शुरू की और आज राम शंकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
राम शंकर की गिरफ्तारी से ये साफ हो गया कि नगर निगम की गाड़ियों के चालक अक्सर विभाग से कम डीजल मिलने का रोना रोकर ये बहाने बनाते थे कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में डीजल नहीं मिलता है जिसकी वजह से वो पूरी तरह से कूड़ा नहीं उठा पाते हैं पुलिस के इस खुलासे से यह साफ हो गया कि विभाग तो नगर निगम की गाड़ियों को पर्याप्त मात्रा में डीजल उपलब्ध कराता है लेकिन विभाग के डीजल चोर चालक डीजल निकाल कर उसे सस्ते दामों में बेच दिया करते थे।
चोरी का डीजल खरीदने वाले राम शंकर के इस खुलासे के बाद ये भी साफ हो गया है कि पुलिस की जांच में नगर निगम आरआर विभाग के उन डीज़ल चोर चालकों के चेहरे भी बेनकाब होंगे जो लंबे समय से सरकारी डीजल चोरी कर न सिर्फ विभाग को चूना लगा रहे थे बल्कि सरकारी काम में भी डीजल कब मिलने का बहाना बनाकर लापरवाही बरत रहे थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें