मुख्यमंत्री के आदेश को नहीं मानता हॉस्पिटल

 

लखनऊ। मुख्यमंत्री के आदेश को नहीं मानता बलरामपुर हॉस्पिटल व अवंती बाई महिला चिकित्सालय हॉस्पिटल आदेश की जमके उड़ा रहा है धज्जियां। 

कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाता बलरामपुर हॉस्पिटल व महिला चिकित्सालय अवंती बाई

ओपीडी और महिला अवंती बाई में नही हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। हॉस्पिटल के जिम्मेदारान को नहीं सोशल डिस्टेंसिंग की चिंता है नाही कोरोना का है डर। आपको बताते चलें अवंती बाई महिला चिकित्सालय में स्वच्छ पीने का पानी बड़े-बड़े शब्दों में खाली नाम के लिए लिखा है। 

असल में तो पीने के पानी की जगह गंदगी का अंबार लगा है। अगर आप पानी पीना भी जाएंगे तो वहां पड़ी गंदगी को देखकर आपका दिल भी नहीं करेगा। जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हुए हैं। कई बार खबर चलने के बाद भी अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगती। हॉस्पिटल में इस तरह की  लापरवाही का आखिर कौन है जिम्मेदार?

टिप्पणियाँ