निर्वाचन आयोग से किया गया अपील
विशेष संवाददाता
चंदौली | डॉ सरिता मौर्य महिला स्वीप आईकन जनपद चंदौली,निर्वाचन आयोग से निवेदन करती हूं कि सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा जो जनसभाएं पार्टी को जिताने के लिए अधिक से अधिक लोगों की भीड़ की जाती है,उन जनसभाओं पर अंकुश लगाते हुए यह आदेश पारित किया जाए कि राजनीतिक पार्टियां एक निश्चित जनसभाएं कर पाएगी उसके उपरांत पार्टियों को जनसभा करना है तो पुनः सत्यापित के तौर पर राजनीति पार्टियों को बिना पार्टी का झंडा लगाए,पार्टी के विषय बिंदु उल्लेख किये बिना,मतदाता जागरूकता के विषय बिंदु पर जनसभा करनी होगी साथ ही साथ उन जनसभा की सीडी निर्वाचन आयोग को जमा करनी होगी। यह कार्य प्रत्येक राष्ट्रीय अध्यक्ष,स्टार प्रचारक, प्रत्याशियों पर लागू होनी चाहिए। जिससे कि कम खर्च में मतदान का प्रतिशत बढे़गा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें