उन्नाव दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन की हुई मासिक बैठक

धीरज तिवारी 

उन्नाव। उन्नाव दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन सोमवार को शहर के मस्कट इन होटल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बाजपाई ने कहा कि वर्तमान समय में ई फार्मेसी की अत्यधिक प्रचलन से दवा दुकानदारों को कई तरीके की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें प्रथम तो ऑनलाइन शॉपिंग में लोक लुभावने वादे देकर दवाइयों पर भारी डिस्काउंट की बात जो फुटकर दुकानदारों की कमर तोड़ने का काम कर रही है। 

दूसरा मुद्दा औषधि विभाग में सैकड़ों की संख्या में दवा दुकानों के लाइसेंस नवीनीकरण होने के लिए पड़े हैं परंतु अभी तक उसमें कोई प्रगति न होने की बात पर भी चर्चा हुई।जिस पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवेंद्र त्रिवेदी ने दवा दुकानदारों को आश्वस्त किया कि जल्द ही विभाग में बात कर के उनकी इस समस्या का समाधान करवाया जायेगा। इस दौरान महामंत्री ऋषभ पांडे उप महामंत्री राधा मोहन मिश्रा, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, सदस्यता प्रभारी शिवम द्विवेदी, कोषाध्यक्ष आनंद मिश्रा, संरक्षक मंडल में सुभद्रएस कुमार मिश्रा, शिवकुमार, सत्यम, अभिलाष शर्मा, गौरव, शशांक, आकाश, मित्रांश सहित दवा व्यापारी  मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ