‘सर्व-धर्म एकता मार्च’ का आयोजन
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के साथ विभिन्न धर्मावलम्बियों व गणमान्य हस्तियों ने ‘एकता व सद्भाव’ का दीप प्रज्वलित कर मार्च का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर हिन्दू धर्मानुयाई मधु स्मिता दास ने कहा कि सी.एम.एस. छात्रों का यह मार्च सम्पूर्ण समाज के लिए अनुकरणीय है।
इस्लाम धर्मानुयाई सूफियान निजामी ने कहा कि सी.एम.एस. छात्रों व अभिभावकों ने सामाजिक एकता व सद्भाव की जो आवाज बुलन्द की है। इस्लाम धर्म से ही मौलाना डा. कल्बे सिब्तेन (नूरी) ने कहा कि डा. जगदीश गाँधी जी ने बच्चों के सुन्दर भविष्य व समाज के नवनिर्माण में अपना जीवन खपा दिया है, सही मायनों में डा. गाँधी देश के पद्म विभूषण जैसे सर्वोच्च पुरस्कार के हकदार हैं। सिख धर्मावलम्बी श्रीहरपाल सिंह जग्गी ने कहा कि मानवता का धर्म ही शाश्वत सत्य है।
बौद्ध धर्मावलम्बी भिक्षु ज्ञानलोक का कहना था कि बिना धार्मिक एकता के सामाजिक एकता व विश्व एकता की कल्पना नहीं की जा सकती। सर्व-धर्म एकता मार्च’ को रवाना करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि सामाजिक प्रगति व उत्थान के लिए बच्चों को बाल्यावस्था से ही धार्मिक एकता तथा विश्व एकता की शिक्षा देने की आवश्यकता है। सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या त्राप्ती द्विवेदी ने ‘एकता व सद्भाव’ की अलख जगाने हेतु सभी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें