नूर अहमद अजहरी के बसपा की सदस्यता लेते ही राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप
- सपा पर बोला हमला..
- कहा सपा मुस्लिम विरोधी है..
- भाजपा को सपा से अच्छा बताया..
मुरारी श्रीवास्तव
पीलीभीत। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष व आल इंडिया तंज़ीम उलमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाफ़िज़ नूर अहमद अजहरी ने एक बार फिर बसपा सुप्रीमो बहन मायावती की नीतियों व सिद्धान्तों पर भरोसा जताते हुए बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जिससे जनपद की चारों बिधान सभा छेत्रों में बनते बिगड़ते चुनावी समीकरणों को लेकर राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया है।
बसपा में शामिल होने के बाद अजहरी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुस्लिम उपेक्षा को लेकर जमकर हमला बोलते हुए उन्हें मुस्लिम विरोधी करार दिया है। यही नही उन्होंने सपा पर जमकर भड़ास निकालते हुए यहां तक कह डाला कि सपा से कहीं ज्यादा अच्छी भाजपा है जोकि कुछ भी बोलती रहे परंतु मुस्लिमों का अहित नही करती है।
लेकिन सपा ने तो मुस्लिमों का बोट लेकर सरकार बनाने के बाद भी मुस्लिमों के मन सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने मुस्लिमों से सपा को बोट न करने की भी अपील की है।विदित हो कि 2006 से 2017 तक पूरनपुर निवासी हाफ़िज़ नूर अहमद अज़हरी ने बहुजन समाज पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर काम किया। हाफ़िज़ नूर अहमद अज़हरी बहुजन समाज पार्टी के क़ददावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बेहद क़रीबी माने जाते थे। प्रदेश के कई मंडलो के प्रभारी व मुस्लिम समाज को जोड़ने के लिए विभिन्न पदों पर रहे,
नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पार्टी से बाहर होने के साथ अज़हरी भी पार्टी छोड़ गए थे। जब से अबतक धार्मिक एक्टिविटी में कमी नही आई मगर सियासी तौर से लगभग 5 सालों से निष्क्रिय रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस का दामन थामा मगर हाफ़िज़ नूर अहमद अज़हरी किसी पार्टी में नही गए उन्होंने हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को बढ़ाने के लिए बहुत काम किये मुस्लिम मसाइल को लेकर कभी चुप नही रहे हाल ही में दिग्गज़ों और बड़े उलमा के बीच अपनी सियासी समाजी सलाहियतों की बुनियाद पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ़ इण्डिया ने उन्हें उत्तर प्रदेश जैसे बड़े सूबे का अध्यक्ष बनाया गया उसके बाद दरगाह आलाहज़रत से तअल्लुक़ रखने वाली देश की मज़बूत तहरीक के ओहदेदारों ने राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित किया गया.
अब एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइनी व लोकसभा सांसद ग्रीश चन्द्र जाटव द्वारा हासिल की जिससे बसपा के कार्यकर्ताओं में बेहद खुशी महसूस की जा रही है।
हाफ़िज़ नूर अहमद अज़हरी ने बताया कि अब वह मुस्लिम समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए प्रदेश भर में मुहिम चलायेगे। उन्होंने कहा कि बर्तमान में अखिलेश यादव ने टिकिट बटवारे में जिस तरह से मुस्लिमो को नज़र अंदाज़ किया उससे मुस्लिम समाज समाजवादी पार्टी से नाराज़ नज़र आ रहा है। ऐसे में नाराज़ लोगो को भी बहुजन समाज पार्टी से जोड़ने के लिये काम करेंगे साथ ही बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें