सरकारी विभाग में फर्जी नियुक्ति कराने वाले गिरोह का पर्दा-फास 6 अभियुक्त गिरफ्तार
रवि मौर्य
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में एसपी ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी तारून, प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर , थाना तारुन के नेतृत्व एस0टी0एफ0 टीम लखनऊ व उप निरीक्षक हरेकृष्ण द्वारा मय हमराही पुलिस टीम द्वारा ग्राम फतेहपुर कमासिन से 6 वांछित अभियुक्त को “भारतीय खाद्य निगम में फर्जी नियुक्ति कराने के सम्बन्ध में” राजकपूर सिहं निवासी थाना महराजगंज अयोध्या, अनुराग प्रजापति निवासी थाना महराजगंज अयोध्या, विशाल प्रजापति निवासी थाना महराजगंज अयोध्या, बिमल कुमार वर्म निवासी थाना तारुन अयोध्या, सचिन कुमार श्रीवास्तव उर्फ रंजन निवासी ऊंचामण्डी इलाहाबाद, सौरभ सिहं निवासी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 ट्रेनिंग शेडयूल लेटर, 3 कुटरचित भारतीय खाद्य निगम के लेटर पैड, 12 भारतीय खाद्य निगम की अवैध आई0डी,3 बैंक चेक 9 ए0टी0एम कार्ड विभिन्न बैकों के,एक लैपटाप एक हाजरी रजिस्टर, एक परिचय पत्र विरवण रजिस्टर एक थम स्कैनर, दो आई0डी0 सत्य स्वरुप प्रेस के दस मोबाईल फोन, दो दो पहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर, नकद रुपया 16790 बरामद किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें