चोर चोरी करते कैमरे में कैद से मार्केट में मचा हड़कंप




शिवचरण बिंद

मिर्जापुर. लालगंज कोतवाली  क्षेत्र के ग्रामसभा महुलार ग्राम  बरकछ मार्केट में बीती रात 26/01/ 2022 को कपूर चंद केसरवानी के किराना स्टोर की दुकान पर चोर ने रात को बेख़ौफ होकर चोरी किया चोर को पता नहीं कि इस दुकान में CCTV कैमरा लगा हुआ है CCTV कैमरे के वजह से चोर को पकड़ा गया और चोरी करने वाला व्यक्ति पूरी तरीके से CCTV कैमरे में कैद हो गया. 

यहाँ पर चोरी करने वाला व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम झेलमपुर निवासी जोगिंदर कुमार मौर्य पुत्र गुलाब चंद्र मौर्य ने बेखौफ होकर चोरी किया और CCTV कैमरे में कैद हो गया.  सुबह होने पर दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा दो देखा कि CCTV की केबल माउस गायब है. तब उन्होंने देखा कि दुकान में से लगभग 45 हजार  नगद और कुछ सामान गायब है. 

दुकानदार छत की तरफ देखा तो छत को ही उखाड़ दिया गया यह कारनामा देखकर दुकानदार का होश उड़ गया और मार्केट में भारी भीड़ लग गई  दुकानदार अपनी CCTV चेक करने लगा चेक करने के उपरांत दुकानदार ने पुलिस को सूचना दिए सूचना पाकर मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस चोरी करने वाले व्यक्ति को उठाकर थाने लाया गया  पूछताछ की कार्यवाही प्रारंभ है चोर ने बयान अंकित किया है कि मैंने चोरी किए हैं इसके पहले कपूर चंद्र केसरवानी का एक बार फिर चोरी हुआ था लेकिन चोर पकड़ में नहीं आया था.

यहाँ के ग्रामीण व दुकानदार का कहना है यही लड़का जोगिंदर कुमार मौर्य पुत्र गुलाब चंद्र मौर्य ने चोरी किया है लेकिन चोर मानने को तैयार नहीं एक कहावत है उल्टा चोर कोतवाल को डांटे ग्रामीणों का कहना है यही चोर अगली बार भी चोरी किया था और जब पकड़ा गया तब बयान में आनाकानी कर रहा है कहावत सत्य है पुलिस चोर को पकड़ कर थाने पर ले गई है और अग्रिम कार्यवाही चालू है.

टिप्पणियाँ