सपा प्रवक्ता ने भाजपा को लिया आड़े हाथों

प्रितपाल सिंह

सोनभद्र ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे चुनावी पार्टियां भी सक्रिय होती नज़र आ रही हैं | कोई जनता को अपने काम दिखाने का दवा कर रहा हैं तो कोई दूसरों के कामों पर अपनी मोहर लगाने में लगा हैं |


हर तरीके से जनता के सामने अपनी छवि बनाने की पुरजोर कोशिश हर पार्टी की तरफ से की जा रही हैं |



इसी बीच सपा प्रवक्ता व राष्ट्रीय कार्यकारिणी  अविनाश कुशवाहा ने भाजपा के विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि मेरे द्वारा किये गये कार्याे का लोकार्पण कर जनता का ध्यान भटकाना चाहते है भाजपा के विधायक |


उन्होंने कहा 22 दिसम्बर 2021 को हायडिल मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरे द्वारा वर्ष 2016 से ही संचालित कराये गये राजकीय डिग्री कालेज का लोकार्पण कर दिया। अब उसी परिपाटी पर भाजपा विधायक द्वारा राबर्ट्सगंज डिपो का लोकार्पण किया जाना हास्यापद है जबकि भाजपा विधायक द्वारा वहा एक ईट भी नहीं रखी गयी है। 



सपा प्रवक्ता ने कहा लगभग 3 करोड़ की लागत से राबर्टगंज डिपो का शिलान्यास मैने 31.07.2014 को कर दिया था और मेरे ही कार्यकाल में वो डिपो बनकर तैयार भी हो गया तथा अनवरत उसकी सेवायें सोनभद्र वासियों को मिल रही है। लेकिन सत्ता के इशारे पर मेरे शिलापट्ट को टिन लगाकर मेरा नाम छिपाया जा रहा है । जिसे जनता कभी माफ़ नहीं करेगी |



जहाँ भाजपा हिदुत्व के मुद्दे पर चुनाव में उतर रही हैं तो वही समाजवादी पार्टी अपने किये कामों को जनता के बीच दिखा कर विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहती हैं | पर किसका दांव जनता के बीच सटीक बैठेगा व कौन उत्तर प्रदेश का ताज अपने सर पर पहनेगा ये तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा |

टिप्पणियाँ