लालगंज थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त के मांग
- लालगंज थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए -स्वर्ण समाज
- स्वर्ण समाज का धरना प्रदर्शन जारी..
संतोष कुमार
मिर्जापुर। लालगंज थाना की पुलिस के खिलाफ लगातार घेराव प्रदर्शन जारी है ज्ञात हो सवर्ण समाज के तत्वाधान में लालगंज पुलिस के पक्षपातपूर्ण टॉर्चर करने की कार्यवाही पर जिला मुख्यालय पर पुनः घेराव व प्रदर्शन किया गया। जिसमें सवर्ण समाज के आर्मी प्रमुख सर्वेश पाण्डेय ने कहा की रामपुर अतरी गांव के योगेश तिवारी व ग्राम वरकछ निवाशी भूप नारायण मौर्य उनके परिवार उनके परिजनों के साथ केवल जातिगत विद्वेष के कारण लालगंज थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह ने पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की है।
उन्होंने कहा कि योगेश तिवारी व भूप नारायण मौर्य उनके परिजनों पर गत दिनों अत्यंत गंभीर आरोप पुलिस ने लगाकर जेल भेजा और आरोप है कि विपक्षी को पूरा संरक्षण दिया। गया व पुलिस का यह कृत्य अत्यन्त निंदनीय है उन्होंने कहा कि लालगंज पुलिस ने योगेश तिवारी व भूप नारायण मौर्या के साथ बर्बरता पूर्ण एक पक्षीय कार्यवाही किया गया मांग है कि ऐसे थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री का संरक्षण प्राप्त होने के कारण योगेश तिवारी व भूप नारायण मौर्य के विरोधियों का मनोबल बढ़ा है और वे किसी भी समय उनके परिवार के साथ किसी भी प्रकार की साजिश कर व करा सकते हैं जिसका कारण लालगंज पुलिस की एक पक्षीय कार्यवाही है।
उन्होंने कहा योगेश व भूप नारायण मौर्य उनके परिजनों पर विपक्षी द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिसे लालगंज पुलिस ने सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जबकि सजातीय होने के कारण थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया, इसमें उनके परिजन को अधिकारियों द्वारा इस कार्य में विलंब किया जाना भी एक पक्षीय कार्यवाही लग रही है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन एक पक्षीय कार्यवाही ही कर रही है जबकि उसे तत्काल प्रभाव से लालगंज थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह व पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रमोद मिश्रा, मनीष दूबे सुभाष तिवारी, अमरेश कमलेश दुबे रत्नेश दूबे, प्रेमशंकर पाण्डेय, रवि शंकर पाण्डेय, महेश तिवारी, रमाशंकर तिवारी, रमाकांत तिवारी आदि लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें