सपा कार्यालय में जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई

 रवि मौर्य



अयोध्या । प्रख्यात समाजवादी चिंतक दार्शनिक और समाजवादी पार्टी में छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। इस मौके पर पार्टी के नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि जनेश्वर मिश्र जैसे नेता इस समाज में बड़ी तपस्या के बाद जन्म लेते हैं। उन्होंने बताया कि श्री मिश्र ने अपना पूरा जीवन समाज के कल्याण के लिए न्योछावर कर दिया ।श्री यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र के दिखाए रास्ते पर चलकर समाजवादी पार्टी आज इस मुकाम पर पहुंची है कि प्रदेश में इस पार्टी का कोई दूसरा विकल्प नहीं बन सका ।उन्होंने कहा कि श्री मिश्र ने पूरा जीवन गरीबों के लिए कष्ट में बिताया लेकिन समाज को उन्होंने जो सौगात दी उससे ना सिर्फ एक सभ्य समाज का निर्माण हुआ बल्कि गरीब और निचले तबके के लोगों को भी समाज के मुख्यधारा में शामिल होने का मौका मिला।  श्री यादव कहा कि जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी पार्टी को जिन बुलंदियों तक पहुंचाया आज उसी की देन है कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में एक मजबूत स्थिति में खड़ी है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनेश्वर मिश्र की नीतियों को लोगों तक पहुंचा कर एक बार फिर समाजवादी पार्टी के पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर पर मुख्य रूप से  बाबूराम गौड छोटे लाल यादव मनोज जायसवाल चौधरी बलराम यादव मोहम्मद हलीम पप्पू डॉ अनुराग आनंद यादव दान बहादुर सिंह ओपी पासवान अंसार अहमद बब्बन अभय यादव मुकेश यादव करण यादव मुन्नू नीरज तिवारी राजू पासवान रंजीत यादव रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे l


टिप्पणियाँ