कानून व्यवस्था की समीक्षा गोष्ठी आयोजित कर पुलिस कप्तान ने सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

 रवि मौर्य

अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय नेआगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही,लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण,वांछित/वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा गोष्ठी आयोजित कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


टॉप-10 अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों तथा 10 वर्ष में चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किया जाय तथा टाप-10 अपराधियों की सूची को निरन्तर अद्यावधिक (अपडेट) करते हुए नये अपराधियों को सूची में सम्मिलित किया जाय साथ ही साथ आगामी विधानसभा निर्वाचन में बाधा पैदा करने वाले घटकों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।

 आचार संहिता का पालन कराये जाने व एरिया डोमिनेशन करते हुए बार्डर एरिया पर सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।

अवैध शराब निष्कर्षण/ बिक्री/ मादक पदार्थों की बिक्री/परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाय ।

 कोविड-19 एवं नये वैरियेन्ट ओमीक्रान के दृष्टिगत मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य किया एवं कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।

 किसी भी आपराधिक घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुँचने तथा आवश्यक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

टिप्पणियाँ