स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उमेश चंद्र पांडेय की दसवीं पुण्यतिथि पर अर्पित हुई भावभीनी श्रद्धांजलि
रवि मौर्य
अयोध्या । जनपद के सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उमेश चंद्र पांडेय की दसवीं पुण्यतिथि पर अधिवक्ताओं, तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पूर्वजों, सहित विभिन्न हिंदूवादी व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा कचहरी परिसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता अधिवक्ता केशव विगुलर ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वालों के त्याग व बलिदान का मूल्य कभी भी नहीं चुकाया सकता है , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के सचिव मनोज मल्होत्रा ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान की कथाएं पाठ्यक्रम में सम्मिलित करके देश के भविष्य को उस से अवगत कराया जाना चाहिए ,हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने उमेश चंद्र पांडेय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान का ऋणी यह देश सदैव रहेगा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों की बदहाल स्थिति को ठीक करना और उन्हें उचित सम्मान के साथ बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना देश की सरकारों का नैतिक दायित्व है
श्री पांडेय ने राजस्थान जिला स्तर व ग्रामीण स्तर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलिदान स्थल बनाने की मांग भी की श्रद्धांजलि सभा का संचालन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के वंशज अधिवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों के उत्थान के बारे में केंद्र व प्रदेश सरकारों को गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से उमेश चंद्र पांडे के पुत्र शशिधर पांडे, पौत्र मार्कंडेय पांडेय व नगेंद्र पांडेय, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राजीव मोदनवाल, राम मोहन अग्रहरि, देवेंद्र अग्रहरि जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, पत्रकार राकेश वैद्य, अधिवक्ता डॉ सुनीता पांडेय, भाजपा पार्षद अनुभव जयसवाल, शिव मोहन, बबलू निषाद ,शैलेंद्र कुमार कनौजिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें