करोड़ों की लागत से बना.. अस्पताल बना धान क्रय केंद्र?
- गलरा में बना करोड़ों की लागत से बना अस्पताल.
- बना क्रय केंद्र जहां पर की जाती है धान की खरीदारी.
- 10 वर्षों से नहीं बैठते हैं डॉक्टर मरीजों को 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है इलाज कराने के लिए.
- डॉक्टर के जगह पर धान की खरीदारी कराई जा रही है.
मिर्जापुर के हलिया से बड़ी खबर.
रमेश कुमार
उत्तर प्रदेश मिर्जापुर कोतवाली लालगंज के ब्लॉक हलिया के अंतर्गत ग्राम गलरा मैं 10 वर्षों से सरकारी अस्पताल का निर्माण कराया गया है जिसमें करोड़ों की लागत लगी हुई है बिल्डिंग तैयार हुए हुआ है लेकिन आज तक कोई डॉक्टर नहीं बैठते हैं.
क्षेत्रीय मरीजों को स्वास्थ्य खराब होने पर 20 किलोमीटर दूर हलिया स्वास्थ्य केंद्र पर जाना पड़ता है इसकी शिकायत उच्च अधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक राहुल प्रकाश कोल को दी गई लेकिन कोई सुनवाई आज तक नहीं किया गया.
वर्तमान समय में अस्पताल के अंदर क्रय केंद्र खोलकर सरकार धान खरीद खरीद कर रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें