बीती रात माल क्षेत्र में एंबुलेंस में हुआ प्रसव


लेखराम मौर्य 

लखनऊ। एंबुलेंस के ईएमटी राजीव कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर की रात लगभग 10:00 बजे सीएचसी माल क्षेत्र के बहरौरा गांव निवासी पूनम रावत पत्नी दशरथ को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस को फोन किया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के चालक अरविंद कुमार ने पूनम को गाड़ी में बैठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल के लिए चल दिया। 

गांव की आशा प्रवीणा देवी ने बताया कि गांव से कुछ ही दूरी पर एंबुलेंस में प्रसव होने के बाद पूनम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां से उसे शुक्रवार को दोपहर बाद छुट्टी दे दी गई इस समय जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

टिप्पणियाँ