राजेन्द्र तिवारी पांचवी बार चुने गए उपजा अयोध्या के अध्यक्ष

 प्रमुख संवाददाता

 वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता व महामंत्री डीके तिवारी का सर्वसम्मति से हुआ चुनाव



अयोध्या। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष रतन दीक्षित के निर्देशानुसार कोविड -19 का अनुपालन करते हुए शनिवार को उपजा अयोध्या इकाई की वार्षिक बैठक सर्वसम्मति से सम्पन्न हुई। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अयोध्या इकाई के संरक्षक महेंद्र त्रिपाठी की देखरेख में कचहरी स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन के प्रांगण में हुए वार्षिक चुनाव में राजेन्द्र तिवारी सर्वसम्मति से उपजा के जिला अध्यक्ष चुने गए । साथ ही महामंत्री के पद पर डीके तिवारी के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर जयप्रकाश गुप्ता उपाध्यक्ष राकेश वैद नरेंद्र नारायण पांडेय अजय श्रीवास्तव व वैद्य आर पी पाण्डेय का चुनाव किया गया। उपजा के संगठन मंत्री के पद पर राकेश तिवारी रवि मौर्य मोहम्मद तुफैल उदयन आर्य  तथा संगठन के विशेष आमंत्रित सदस्य के पद पर मनीष पांडे संपादक दमक टाइम्स को बनाया गया है। इसके पश्चात अयोध्या इकाई के संरक्षक व चुनाव अधिकारी ने सर्वसम्मति से चुने गए उपजा जिला अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता राकेश वैद नरेंद्र नारायण पांडे अजय श्रीवास्तव आर पी पांडे महामंत्री डीके तिवारी व संगठन मंत्री राकेश तिवारी रवि मौर्य मोहम्मद तुफैल व उदयन आर्य को रामनामी शाल ओढ़ाकर तथा माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई दिया । साथ ही संगठन के पदाधिकारियों से अपेक्षा किया है कि वह वर्ष 2022 में संगठन को मजबूती दिलाने के लिए उपजा का राष्ट्रीय अधिवेशन के अलावा कई कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान करें। 


डी के तिवारी ने उपजा संगठन के सम्बन्ध में बोलते हुए कहा कि उपजा अन्तर्राष्ट्रीय  संगठन आई एफ जे की इकाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रास बिहारी के नेतृत्व व प्रान्तीय अध्यक्ष श्री रतन दीक्षित के दिशा निर्देश में अयोध्या इकाई पत्रकारों के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों का भी हम लोगों को सहयोग , सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ है जिनके संरक्षकत्व में हम आगे बढ़ते ही रहेंगे। 


उपजा की बैठक में महेंद्र उपाध्याय आदर्श मिश्रा सोनू चौधरी शिव मौर्या अखिलेश कुमार रजत चौधरी अखिलेश वर्मा अरविंद यादव  धर्मेंद्र चौरसिया मीसम खान नीलम सिंह प्रमोद पांडेय अंकुर पांडेय चंद्रधर द्विवेदी आचार्य स्कंद दास परमजीत कौर करुणा पांडेय कमलेश कुमार पांडेय सुदीप तिवारी तहसील सोहावल अध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा विवेक कुमार वर्मा अमित कुमार के अलावा भारी संख्या में उपजा इकाई के सदस्यगण मौजूद रहे। भारी बारिश व कड़ाके की ठंड के बावजूद उपजा चुनाव के दौरान भारी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ