पिछड़ों के नाम पर पूरे समाज को बीजेपी ने ठगा -मौर्या

बीजेपी के अंत का इतिहास लिखने जा रहे -मौर्या

कार्यालय संवाददाता 

लखनऊ. सपा कार्यालय में स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान  यूपी से बीजेपी का सूपड़ा साफ कर देंगे. उन्हें हम लोगों से बात करने का समय नहीं था. आज बीजेपी की नींद खराब हो गई है. 

बीजेपी में केशव मौर्य, स्वामी मौर्या को धोखा दिया गया. अब बीजेपी की नींद खराब हो गई है. आज दलितों, पिछड़ों के सम्मान का दिन है. बीजेपी दलित को नीच मानती है.

  • पिछड़ों, दलितों का बीजेपी में सम्मान नहीं.
  • नेताजी की फौज BJP वालों को सबक सिखाए.
  • BJP से इस्तीफा देने का सिलसिला चलता रहेगा.

2022 में BJP अपने पुराने आंकड़े पर पहुंच जाएगी. जिसका मैं साथ छोड़ता हूं उसका अता-पता नहीं लगता. बसपा इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं.-स्वामी प्रसाद मौर्य

टिप्पणियाँ