सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा की एक आवश्यक बैठक
आगरा। श्रीकृष्ण वाटिका शाहगंज पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष जीवित राम करीरा की अध्यक्षता में रखी गई बैठक में सिंधी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में बंधुओं ने हिस्सा लिया। बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत के आगामी चुनाव 31-1-2022 पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज ही हाउस में चुनाव करने की बात कही सभी ने आज ही 3 पदों के चुनाव कराने जाने की बात कही जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।
अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष का चुनाव कराए जाने हेतु प्रक्रिया हुई चुनाव अधिकारी समाजसेवी टेकचंद चिवरानी को बनाया गया एम बहुमत से सभी पंचायतों के प्रतिनिधि ने अध्यक्ष जीवतराम करीरा हेमंत भोजवानी महामंत्री सुंदरलाल हरजानी कोषाध्यक्ष को चुना।
इस अवसर पर रोचीराम नागरानी, सूर्य प्रकाश, आनंद कुमार मानवानी, जितेंद्र तिर्लोकानी,श्याम भोजवानी, गिरधारी लाल भक्तयानी, प्रकाश केसवानी पार्षद, उमेश पेरवानी पार्षद, नारायणदास लालवानी, महेश मंगरानी, जेपी धर्मवाणी, हीरालाल तिलोकानी, ईश्वरदास बुलचंदानी, कन्हैयालाल मानवानी, चिम्मन पेरवानी, वासदेव नेताजी, नरेश लखवानी, घनश्याम हेमलानी, चतुरमल भागवानी ,शंकर लाल सचदेवा, ठाकूरअवतानी, हरीश लालवानी, महेश सोनी, मनोहरलाल हंस, भोजराज लालवानी, जेके भाई, जाजन भाई, के लाल, जतिन लालवानी, प्रदीप बनवारी, सुरेश सीतलानी, तीरथ दास, सुखदेव गीड़वानी ,दिनेश नोतनानी, संजय नोतनानी नंदलाल छत्ततानी, अजय करीला, मुरलीधर छाबड़ा, प्रकाश मोटवानी, पूराचंद, जयप्रकाश, मनीष हरजानी ,सूरज राजपाल, मुरलीधर, पुरुषोत्तम सुखानी, हीरालाल, नानक चंद, किशोर मंगरानी, मनोज भाटिया, अमर हरजानी, आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें