हुनरमंद युवाओं द्वारा कबाड़ के वस्तुओं से डीजे ट्रॉली
प्रयागराज. नैनी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने नैनी सब्जी मंडी स्थित बंशकार बस्ती के देशभक्त उत्साहित युवाओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली l जिसमें बस्ती के उत्साहित युवाओं द्वारा कबाड़ के वस्तुओं से डीजे ट्रॉली, आकर्षित रोड लाइट बनाकर, मतदान अवश्य करें प्ले कार्ड लेकर मोहल्ले-मोहल्ले मतदाता जागरूकता अभियान चलायाl पूरी मतदाता रैली में बस्ती के उत्साहित युवाओं द्वारा कबाड़ की वस्तुओं से डीजे ट्रॉली, आकर्षित रोड लाइट का निर्माण आकर्षण का केंद्र रहा वही पूरे उत्साह से सभी ने मतदान अवश्य करो,लोकतंत्र मजबूत करो के गगनभेदी नारे लगाते रहेlमतदान अवश्य करें की शपथ दिलाईl
- आकर्षित रोड लाइट बनाकर..
- मतदान अवश्य करें..
- मतदाता जागरूकता अभियान चलाया..
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि उंगली पर लगी स्याही सिर्फ निशान नहीं, आप की शान हैं... देश की पहचान है लोकतंत्र की जान हैं और आपके अधिकार का सम्मान हैं मतदाता की सहभागिता से ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण संभव हैl
इस अवसर पर ज्वाला वंशकार. अमित वंशकार, राजकुमार. मोहित, दीपक. सुनीता सुनीता, प्रीति. शमशेर, हरमन जी सिंह, दलजीत कौर, रामचंद्र सहित तमाम देशभक्त उपस्थित रहेl
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें