पत्रकार प्रेस परिषद का महा-अधिवेशन संपन्न
देवनगरी। उत्तराखंड, ऋषिकेश में आयोजित किया गया पत्रकार प्रेस परिषद का वार्षिक महाअधिवेशन, जिसमें किया गया राज्य-स्तरीय पत्रकारों को सम्मानित एवं श्रमजीवी पत्रकार गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन अथवा पत्रकार प्रेस परिषद के नए चैयरमेन पद की आधिकारिक घोषणा में ऋषभ मिश्रा आज़ाद को सर्वसम्मति किया गया चयनित जिसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा कृष्ण देव मिश्रा जी के द्वारा मंच पर की गई।
उत्तराखंड/ ऋषिकेश पत्रकारिता और पत्रकार के अधिकारो और उनके उत्थान के लिए कार्य कर रही अग्रणी संस्था पत्रकार प्रेस परिषद एवं हिमालय और हिंदुस्तान ग्रुप तथा पत्रकार प्रेस महासंघ के संयुक्त तत्वधान में मीडिया का वार्षिक महाअधिवेशन एवं सम्मान समारोह देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि जिसमें परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा श्री कृष्ण देव मिश्रा एवं महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामप्रताप साकेती द्वारा किया गया, विशिष्ट अतिथि में गुजरात मंदिर के संत करूणेश जी महाराज, श्री देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, सर्वेन्द्र सिंह चौहान , श्री लच्छू गुप्ता, कांग्रेस वरिष्ठ नेता अनिल भास्कर जी मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी प्रभारी ऋषभ मिश्रा आजाद ने की, अधिवेशन में पत्रकारिता क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले पत्रकारों को श्रमजीवी पत्रकार गौरव सम्मान से सम्मानित गया। जिन्हें परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा श्री कृष्ण देव ने स्मृति चिन्ह व श्रीफल देकर सम्मानित किया। लोकतंत्र की गरिमा और अस्तित्व को बचाना है इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा श्री कृष्ण देव मिश्रा ने सभी उपस्थित पत्रकारों, समाजसेवी व उपस्थित अतिथियो संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता और पत्रकारों का प्रोत्साहन बहुत आवश्यक है जिस तरीके से पत्रकार प्रेस परिषद ने देश भर में पत्रकारों के हक़ों और अधिकार के लिए उथान हेतु प्रतिबद्ध है उसकी सराहना करते उन्होंने समस्त पत्रकार साथियों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की एवं पत्रकारिता के सुनहरे भविष्य को लेकर पत्रकार प्रेस परिषद की योजना साझा किया उन्होंने पत्रकारिता को जनमानस का मुख्य केंद्र बताया और कहा कि लोकतंत्र की गरिमा और अस्तित्व को बचाए रखने हेतु पत्रकार प्रेस परिषद का गठन किया गया है जिसमें पत्रकार प्रेस महासंघ और अन्य सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है उन्होंने राष्ट्रीय महाअधिवेशन में शामिल सभी पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करने का मूल मंत्र दिया।
पत्रकारों के अभाव अभियोग का निराकरण -साकेती
पत्रकार प्रेस महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप साकेती ने कहा कि ऐसे अधिवेशन होने से पत्रकारों का प्रोत्साहन व कार्य करने की उत्कृष्ट कार्य करने की सतत प्रेरणा मिलती है और हम ऐसे कार्यों की सराहना करते हैं आगे भी पत्रकार प्रेस महासंघ अपनी योजनाओं और कार्यप्रणाली के साथ पत्रकारों के अभाव अभियोग का निराकरण करने के प्रयास करने की बात कही इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर संस्थान के पत्रकारों को पांच लाख का वार्षिक बीमा दिए जाने की घोषणा भी की गई जिससे उनको सामाजिक सुरक्षा मिल सकेगी।
पत्रकारों के मौलिक अधिकारों के लिए पत्रकार प्रेस परिषद व महासंघ का आभार -माननीय करुणेश महाराज जी
गुजरात मंदिर के संत बाबा करुणेश महाराज ने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म की रीति नीति पत्रकारिता पर आधारित है पत्रकारिता ने आमजन की आवाज को सरल बनाया है सरकार और शासन के बीच की कड़ी पत्रकारिता के अभियान और अभिमान की रक्षा करने और संयुक्त संयोग बनाए रखने और इसके मौलिक कार्यों का निर्माण करने हेतु पत्रकार प्रेस महासंघ और पत्रकार प्रेस परिषद का आभार व्यक्त किया उन्होंने राष्ट्रीय महाअधिवेशन के सफल आयोजन हेतु आयोजकों को बधाई भी दी।
ऋषभ मिश्रा आजाद को मिली बड़ी जिम्मेदारी
उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित इस भव्य अधिवेशन व सम्मान समारोह में पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम, जम्मू एवं कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, सहित अन्य प्रांतों व जिलों से आए सैकड़ों पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय सचिव ऋषभ मिश्रा आजाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा कृष्णदेव ने नई जिम्मेदारी देते हुए पत्रकार प्रेस परिषद का चेयरमैन घोषित किया। कार्यक्रम में महासंघ के राष्ट्रीय सचिव सर्वेंद्र चौहान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संतोष शर्मा डॉ रवि रस्तोगी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- कैलेंडर और पुस्तिका का विमोचन..
- 5 लाख का बीमा जारी..
अधिवेशन समारोह के दौरान पत्रकार संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में मीडिया कर्मियों की सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए 5 लाख का बीमा संगठन के पत्रकारो को देने की घोषणा एवं नव वर्ष 2022 का कैलेंडर जारी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऋषिकेश के वरिष्ठ समाजसेवी अंजन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि संयुक्त तत्वाधान के इस मीडिया संगठन के पूरे देश भर में 50 हजार से अधिक सक्रिय सदस्य हैं जो प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं।
राजस्थान से रवि सांवरिया और योगेश पंवार सम्मानित..
राजस्थान के जयपुर से पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश पंवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया एवं कोटा से रवि सांवरिया को पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ के विजय देशलहरे, हरिद्वार से नौशाद अली, अमित कुमार मंगोलिया, सुमित भारद्वाज, विक्रांत सिंह , उत्तराखंड से गुरुदेव सिंह , शादाब अली , उत्तर प्रदेश से अनंत विक्रम सिंह, देवेंद्र गुप्ता, मोहम्मद नासिर, अभिषेक कुमार टोनी, अर्जुन शर्मा, दिनेश कुमार, अनूप तोमर, शुक्ला बाबू, राजेंद्र वर्मा, अनिल जादौन, विनोद जैन, अंकित गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, उस्मान राव, शमीम अहमद, विकास शर्मा, अरविंद मौर्य, विजय कुमार योगाचार्य, करनजीत सिंह योगाचार्य, दिल्ली से सत्य प्रकाश जी, महाराष्ट्र से रंजीत महेश पाठक चतुर्वेदी, समाजसेवी /मिशन यमुना स्वच्छता सेवा, पंजाब से महेंद्र पाल सिंह, उत्तर प्रदेश सहारनपुर से जरीन राव, सहित अन्य पत्रकारों को उत्कृष्ट श्रमजीवी सेवा सम्मान मिला।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार लच्छू गुप्ता, महामंडलेश्वर किनर अखाड़ा जूनागढ़ से पूजा माई (दिल्ली) आदि ने संबोधन दिया और एकमत पत्रकारों के उत्थान उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर दायित्वों के निर्वहन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम समापन पर आयोजक हिमालय और हिंदुस्तान ग्रुप के अध्यक्ष रवि रस्तोगी और पत्रकार प्रेस परिषद के नवनियुक्त चैयरमेन ऋषभ मिश्रा आजाद ने सभी मीडियाकर्मियों, सदस्यों व पदाधिकारियों का आभार-अभिनंदन व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें