उन्नाव आबकारी विभाग व थाना मौरावां की संयुक्त कार्यवाही
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4, पुरवा, मय आबकारी सिपाहियों व थाना मौरावां स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से थाना मौरावां के संदिग्ध ग्राम मवई में कई घरों, ग्राम गड़रियन खेडा, ग्राम खानपुर में कई घरों में में दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 75 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए नियमानुसार 1 अभियोग पंजीकृत किया गया, वहीँ पर मौके पर लगभग 800 kg लहन व 2 भट्टिया नष्ट की गई।
दबिश के दौरान सियालाल पुत्र स्व0 नन्हकऊ निवासी खानपुर को शराब बनाते हुए गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया। साथ ही अवैध शराब के सेवन से होनेवाली जनहानियों से अवगत कराया गया व शासन द्वारा अवैध शराब से सम्बंधित बढाई गयी धाराओं के बारे में भी अवगत कराया गया। लाउडस्पीकर द्वारा व पम्पलेट बाटकर लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही सभी क्षेत्रों में आबकारी निरीक्षकों द्वारा पुलिस के साथ आबकारी अनुज्ञापनो की बन्दी सुनश्चित करायी गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें