सभी वर्गों की चाह बने अखिलेश

अखिलेश संदेश यात्र  जात से जमात की ओर लेकर आए पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा

रवि मौर्य

अयोध्या। अखिलेश संदेश यात्र  जात से जमात की ओर  लेकर आए वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद राजाराम पाल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान योगी सरकार से छात्र, नौजवान, व्यापारी, किसान, महिलाओं के साथ-साथ हर वर्ग पीड़ित है. महंगाई और बेरोजगारी ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं

अब जनता आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  के नेतृत्व में परिवर्तन का मन बना चुकी है। पाल से गोपाल तक की यही चाह है कि 2022 में अखिलेश जी की सरकार बने। प्रदेश की अवाम परिवर्तन चाहती है जिसका परिणाम है कि अखिलेश जी की विजय यात्रा में बिना किसी संसाधन के लाखों लोग पहुंच रहे हैं। इस दौरान जिलाअध्यक्ष गंगा सिंह यादव, सुल्तानपुर जनपद की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी पाल, चौधरी बलराम यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ