शपथ दिलाती डॉ सरिता मौर्य
कार्यालय संवाददाता
चंदौली। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को बलुआ थाना पर थानाप्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी सहित सभी पुलिसकर्मियों व पीआरडी जवानों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। शपथ समाज सेविका डॉ सरिता मौर्य महिला स्वीप आईकान ने दिलाई।
इस दौरान स्वीप आईकान ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में साफ-सुथरी मजबूत सरकार चुनने के लिए हम सब को संकल्पित होकर सत् प्रतिशत मतदान करने की आवश्यकता है, अधिक से अधिक मतदान हो, भयमुक्त मतदान हो, अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना। इस दौरान पुलिसकर्मी, पीआरडी के जवान, जीउत चौरसिया, त्रिभुवन उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें