सफाई और ओमिक्रोने के चलते महापौर संयुक्ता भाटिया ने कसे इकोग्रीन के पेंच



प्रतिदिन समय से उठे कूडा बाजारों को किया जाएगा सैनिटाइज..

विशेष संवाददाता 

लखनऊ राजधानी लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना केसेज को मद्देनजर रखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक बुलाकर सफाई व्यवस्था, कूडा उठान और सैनिटाइजेशन एवं कोरोना बचाव हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। 

तेल माफियाओं के आगे नतमस्तक नही होगा निगम प्रशासन, जितना चलेगी गाड़ी उतना ही मिलेगा तेल चोरी हो रहे तेल की खबरों पर गंभीरता दिखाते हुए महापौर ने इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया। 

तेल चोरी के विषय में पूछताछ करने पर नगर आयुक्त ने महापौर को बताया कि आरआर विभाग से प्रतिगाडी के हिसाब से तेल दिया जा रहा है, जिसे अब तेल चोरी रोकने के लिए मीटर रीडिंग के अनुसार किया गया है। इससे तेल की खपत में कमी आई है, जिस कारण के कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे है। जिसपर महापौर ने नगर आयुक्त को हरहाल में तेल चोरी करने वालो को रोकने और उनपर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

कूडाघरो की सूची बना कर इकोग्रीन प्रतिदिन उठाएगा कूडा

विगत दिनों शहर में व्यापक कूडा उठान न होने आई परेशानियो के मद्देनजर महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त को कूडाघरो से इकोग्रीम द्वारा प्रतिदिन कूडा उठाने के लिए निर्देशित किया। अब नगर निगम के डम्पिंग पॉइंट्स से भी इकोग्रीन के वाहनों द्वारा कूडा उठाया जाएगा, जिसकी मोनेटरिंग अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह द्वारा स्वयं की जाएगी।

कोरोना माहमारी को रोकने के लिए नगर निगम फिर शुरू करेगा सघन सैनिटाइजेशन, समस्त बाजारों को किया जाएगा सैनिटाइज -महापौर

कोरोना माहमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम द्वारा पुनः सैनिटाइजेशन अभियान में तेजी लाने के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया। महापौर ने कहा भारी भीड़ वाली जगहों एवं बाजारों में सिड्यूल बनाकर उनको सैनिटाइज किया जाए। 

इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों के घरों पर दवाई आदि की गाइडलाइन एवं उनके घर दवाई आदि पहुचाने के लिए जोनवार टीम लगाई जाए। सभी जोनों में 200 बॉस बल्ली एडवांस में खरीदवाकर रखवा ले। कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को पुनः प्रभावी बनाया जाए। निगरानीआ समितियों को पुनः सक्रिय बनाया जाए।

इस दौरान बैठक में महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त अभय द्विवेदी, पंकज सिंह, राकेश यादव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ