25-30 वर्षों बाद नहर में पानी आने से किसानों में दौड़ी खुशी की लहर




लेखराम मौर्य 

लखनऊ। विकासखंड माल के ग्राम जिन्दाना, नौबस्ता , सालेह नगर, हरिहरपुर, पीर नगर, रनीपारा के किसानों ने कहा कि पिछले करीब 25-30 वर्षों से जिंदाना रजबहा में पानी नहीं आया है। 

यहाँ के किसानों का कहना था कि इस नहर में पानी आने से उनका काफी फायदा होगा क्योंकि नहरों की सिंचाई माफ है और निजी नलकूप चालक ₹200 घंटा सिंचाई लेते हैं जिससे उनको हजारों रुपए सिंचाई के रूप में देना पड़ते है। 



इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ नहर बृजेश मौर्य ने बताया कि उन्होंने काफी प्रयास कर इस बार नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने की कोशिश की है। 

श्री मौर्य ने बताया कि 15 दिसंबर को ही सभी ठेकेदारों को चेतावनी दे दी थी कि जिसकी नहर में टेल तक पानी नहीं पहुंचेगा उसका भुगतान नहीं होगा। इसलिए एक ओर जहां ठेकेदार और कर्मचारी टेल तक पानी पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर 30 तारीख को नहर बंद होनी थी जिसको उन्होंने 6 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। क्योंकि उन्होंने दे देखा कि अभी काफी किसान ऐसे हैं जिनको सिंचाई की आवश्यकता है और 6 जनवरी से पहले यदि नहर बंद हो गई तो टेल तक पानी भी नहीं पहुंच पाएगा।

टिप्पणियाँ