हमें संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहना होगा

 


कार्यालय संवाददाता 
अयोध्या देश के 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह का हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में वरिष्ठ भा.ज.पा. नेता समाज सेवी मुख्य अतिथि वासदेव मौर्य ने झंडारोहण कर राष्ट्रगान से शुभारंभ किया। 
"हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान" व "साहित्य सम्राट" पत्रिका समूह के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संस्थान के केंद्रीय कार्यालय श्रृंगार हॉट अयोध्या स्थित निकट (मौर्य  होम्यो हॉस्पिटल) के प्रांगण में प्रातः 10:00 बजे से शुरू समारोह में संविधान की रक्षा का संकल्प लिया गया, वक्ताओं ने देश की आजादी के लिए शहीद पुण्य आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। 

इस समारोह का संचालन करते हुए संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य ने कहा कि हमें उच्च शिक्षित होने की आवश्यकता है जिससे हम अपने कर्तव्य व अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि हमें संविधान की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तत्पर रहना होगा। 

इस गणतंत्र दिवस समारोह में मुस्कान सिंह के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। उक्त अवसर पर अपने विचार प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से उपजा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी, डॉक्टर आर.पी.वैद्य, अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद मौर्य, के. डी. मिश्र, समाजसेवी केशव राम मौर्य, विंध्यवासिनी शरण पांडिया, डॉक्टर सोनी शर्मा, डॉ0 एस. पी. द्विवेदी, डॉक्टर उपेंद्र मणि त्रिपाठी, समृद्धि त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार कुमार मुकेश, बृजेंद्र श्रीवास्तव, भानुप्रताप सिंह, अजेंद्र पाण्डेय, मनोज सिंह, महेश गुप्ता, चंदन सिंह, सावित्री सिंह आदि रहे।

टिप्पणियाँ