स्पेशल एचीवमेंट अवोर्ड 2021 से सम्मानित हुई डॉ कुंजलबहेन त्रिवेदी
गुजरात बरोड़ा संस्कारी नगरी से जानेवाला शहर बरोड़ा में राजकोट और गुजरात को गौरव बढ़ाने वाली डोक्टर कुंजल त्रिवेदी को साहित्यकार पत्रकार व गुजराती फिल्म इन्डस्ट्रियल के साथ जुड़े कलाकार कसबीओ श्रेष्ठ शिक्षक व विविध उधोगिक सहासिको के लिए अवोर्ड समारोह आयोजित किया गया था यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल होल में रखा गया जिसमें उद्योगपति महेशभाई सवाणी लोकप्रिय कवि लेखक नैषध मकवणा साहेब पूर्व जिलाशिक्षण अधिकारी पूर्व सुप्रिटेंडेंट अहमदाबाद शहर के हाथों से डोक्टर कुंजल त्रिवेदी जी को अवोर्ड ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया कुंजल त्रिवेदी जी राजकोट शहर के मुल निवासी हैं मां भारती के राष्ट्र हित के कार्य के लिए वो संस्कृत भारती पूर्णकालिक समर्पित राष्ट्रीय सेविका अपनी सेवा दे रही है अपने स्वखर्च से दिन दुखियो की परिवारो की सेवा भी करती रहती है वे राजनीति में भारतीय जनता पार्टी में समर्थ शक्ति साली सेवाभावी बहनों में भी जानी जाते हैं और बनासकांठा जिले में आया शहर पाटण में संस्कृत भाषा के प्रोफेसर तोर पर वे अपनी सेवा दे रहे हैं और धार्मिक संगठन में वे कैलाश मानसरोवर मुक्ति अभियान में गुजरात प्रदेश महिला समिति के अध्यक्ष के पद पर भी वे अपनी सेवा दे रहे हैं.
आज सहकार भारती पाटण जिला महिला अध्यक्ष भूदेव समिति राजकोट व महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्था गांधीनगर डोक्टर गुलाबचंद पटेल गुजरात प्रदेश क्रांतिकारी पत्रकार संघ के अध्यक्ष चंद्रकांत भाई पूजारी सुरत हिन्दू राष्ट्रवादी सोसयल मिडिया मित्र मंडल द्वारा भी कुंजल त्रिवेदी को अवोर्ड मिलने पर दी बधाई के साथ शुभकामनाएं हमारे संवाददाता ने जब कुंजल त्रिवेदी को पुछा अवोर्ड ट्रोफी मिलने की खुशी के बारे में तब उन्होंने कुछ इस तरह दी जानकारी दी चंद्रकांत सी पूजारी को.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें