अनाज की बचत करना अन्न उपजाने जैसा ही है?

दो दिवसीय छठवां सामूहिक एकादशी उद्यापन की हुई शुरुआत


संजय गोस्वामी 
आगरा. बलकेश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर हरि बोल सेवा समिति का दो दिवसीय छठवां सामूहिक एकादशी उद्यापन की हुई शुरुआत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन उपस्थित रहे एवं वशिष्ठ अतिथि में महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट के राधे कपूर जी, मुरारीलाल प्रसाद समाजसेवी, शास्त्री मनमोहन चावला, मुरारी लाल गोयल समाजसेवी एवं सुमन गोयल पार्षद अमित ग्वाला उपस्थित रहे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

लक्ष्मी नारायण का एकादशी उद्यापन कराया प्रातः कथा श्रवण, आरती, पूजन, आशीर्वाद एवं ब्राह्मण भोज के कार्यक्रम के बाद फल हार के साथ कार्यक्रम सम्मान कराया हरि बोल सेवा समिति की संस्थापिका-ममता सिंघल वं अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल ने बताया कि एकादशी व्रत करने वाले व्यक्ति एकादशी को अन्न का परित्याग करते हैं और फल, शाक, दूध, का प्रसाद ग्रहण करते हैं इसके पीछे देश के सामाजिक, आर्थिक विकास की दृष्टि है अगर 10 करोड़ लोग भी एकादशी व्रत करते हैं तो 5 करोड़ किलो अनाज की बचत करना अन्न उपजाने जैसा ही है. 

इस संस्था के कोषाध्यक्ष विनय वर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई, समय की कमी एवं अन्य कारणों के चलते लोग एकादशी व्रत का उद्यापन करने में असमर्थ है इसी का ध्यान रखते हुए संस्था की ओर से छठवां सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है समिति के मुख्य संयोजक महेश् जौहरी ने बताया की कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए किसी भी आयोजन में आए हुए भक्तों को अनुमति नहीं दी जाएगी मार्क्स और सैनिटाइजर का आयोजन मे मुख्य द्वार पर व्यवस्था की गई है.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोऑर्डिनेटर सन्देश गर्ग, महामंत्री विक्की गर्ग, उपाध्यक्ष रामगोपाल, संयोजक निशा सिंघल, अर्चना अग्रवाल, सह संयोजक रितु गोयल, गुनगुन अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अर्चना सिंघल, विष्णु अग्रवाल, डॉ एस पी सिंह, मीना गर्ग, राजकुमारी अग्रवाल, नीतू गर्ग, अल्पना गर्ग, याशिका, शिल्पी, निशा गर्ग, रुचि गोयल, रेनू, अंशु आदि उपस्थित रहे.

टिप्पणियाँ