समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनाया गया चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस

 सुजाता मौर्य

अयोध्या l समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ईमानदार और सिद्धांत वादी थे उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया भले ही सत्ता गंवानी पड़ी उक्त बातें सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह 119 वे जन्मदिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित किसान दिवस पर कहीं l 


उन्होंने कहा कि चौधरी साहब गांव और किसान के  विकास के प्रति जीवन पर्यंत समर्पित रहे l चौधरी साहब ने तमाम पुस्तकें भी लिखी 1970 में जब दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो उन्होंने ऊवरको पर से बिक्री कर समाप्त कर दिया तथा 3 , 5 एकड़ जमीन को लगान से मुक्त कर दिया । सपा जिला अध्यक्ष ने  चौधरी साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहां की उनका उल्लेखनीय कार्य रहे हैं । चौधरी साहब कहां करते थे जब तक अखबार उनके खिलाफ लिखते रहेंगे तब तक किसानों को समझना मैं आपके लिए काम कर रहा हूं और जिस दिन मेरी तारीफ करने लगे तो समझना मैं बिक गया हूं । बैठक का संचालन सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया श्री खान ने कहा कि चौधरी साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर समाजवाद को आगे बढ़ाया जा सकता है जिससे देश और प्रदेश में खुशहाली आ सकती है । 

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 119 वे  जन्म दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उनके विचारों को लेकर चर्चा हुई । सभी कार्यकर्ताओं ने चौधरी साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेकर  2022 समाजवादी पार्टी कि सरकार बनाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव बख्तियार खान महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह जिला सचिव रोली यादव वसी हैदर गुड्डू राम भवन यादव अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष राशिद जमील सलीम अंसारी शिवांशु तिवारी इश्तियाक खान मोहम्मद सब बंद रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ