छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस की प्रतिज्ञा जनसभा को करेंगे संबोधित



रवि मौर्य

अयोध्या,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 दिसंबर को बीकापुर के स्थित निर्मल पब्लिक स्कूल ग्राम दशरथपुर के मैदान में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित विशाल प्रतिज्ञा जनसभा को संबोधित करेंगे उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया होने वाली उपरोक्त जनसभा को ऐतिहासिक बनाने हेतु जनपद के समस्त कांग्रेसजन पूरी उत्साह एवं मुस्तैदी से जुटे हुए हैं और लगातार 3 दिन से बैठक आयोजित हो रही हैं इसी क्रम में महा तैयारी बैठक उपरोक्त मैदान में आयोजित की गई जिसमें जनपद की समस्त विधानसभाओं के कांग्रेस पार्टी से टिकट हेतु आवेदन कर चुके प्रत्याशियों,जिला कांग्रेस कमेटी,महानगर कांग्रेस कमेटी फ्रंटल संगठनों,विभागों,प्रकोष्ठों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों सहित विशेष आमंत्रित सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक में छत्तीसगढ़ से पर्यवेक्षक के रुप आए श्री अंकित बागबाहरा ने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर मैदान का भौगोलिक निरीक्षण किया।प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा,जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव,महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने पूरे कार्यक्रम हेतु सभी पदाधिकारियों की पूर्व में तय जिम्मेदारियों और अब तक की तैयारी से पर्यवेक्षक जी को अवगत कराते हुए होने वाली प्रतिज्ञा जनसभा को सफल बनाने हेतु पूरी ताकत झोंक देने की जनपद के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है।

टिप्पणियाँ