अमृत महोत्सव यात्रा कार्यक्रम प्रथम स्वाधीनता संग्राम क्रान्तीवीर महापुरूषो के याद किया गया





मनोज कुमार 

मीरजापुर अमृत महोत्सव यात्रा कार्यक्रम प्रथम स्वाधीनता संग्राम क्रान्तीवीर महापुरूषो के याद में नेका नीकाला गया तिरंगा यात्रा जो बस्तरामोड से चलकर बापुउपरौध इंटर कॉलेज लालगंज के मैदान मे पहुचकर स्वतंत्रता शैनानी लोगों को मननीय लोकप्रिय छानवे विधायक राहुल प्रकार कोल के द्वारा सम्मानित किया गया. 

इसमें अपना दल एस के प्रदेश सचिव एस. पी. पटेल  रमाकांत पटेल विधान सभा अध्यक्ष तुलसी दास पाल जिला सचिव राजा राम पाल सेक्टर अध्यक्ष अखिलेश विन्द व विधान सभा अध्यक्ष अनुसूचित जाति मनोज कुमार धरकार तथा पार्टी के तमाम पदाधिकारी गण मौजुद रहे.

टिप्पणियाँ