पुलिस मुठभेड मे पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

 रवि मौर्य

अयोध्या। पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के आदेश के अनुपालन मे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण  एव  क्षेत्राधिकारी बीकापुर  के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक मणिशंकर तिवारी मय हमराही  व स्वाट टीम प्रभारी रतन कुमार शर्मा मय हमराही के कुशल नेतृत्व मे  23 दिसंबर को  खजुरहट मे चेकिग के दौरान 04 अपराधी खजुरहट से शेरपुर पारा की तरफ भागे पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो शेरपुर पारा के पास पुलिस टीम पर बदमाशो द्वारा जान से मारने की नियत से फायरिग की गयी बचाव मे पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया


 

जिससे दो बदमाश  रामबक्स पुत्र बालेश्वर नि0 दुल्हापुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के पैर मे व ओमप्रकाश पुत्र निबरे बल्दू का पुरवा बनगाई थाना धानेपुर जनपद गोण्डा उम्र 23 वर्ष के दोनो पैरो मे गोली लगने से घायल हुए ।। अभियुक्तों के पास से दो तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 03  मोबाइल व नकद 6650 रुपये नकद माल मसरूका का व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुआ व जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा पजीकृत किया गया । 

 मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त रवि पुत्र रामू नि0 बल्दू का पुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा वह बाबादीन पुत्र जगदम्बा नि0 दुल्हापुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा अन्धकार का फायदा उठाते हुए भागने मे सफल रहे ।

टिप्पणियाँ