नगर पंचायत में जिम के लिए चला विशेष सफाई अभियान

प्रमुख संवाददाता

फतेहपुर। हथगांम नगर पंचायत अधिशासीअधिकारी मोहनी  केसरवानी के दिशा निर्देशन  व देखरेख मेंक्षेत्र नगर पंचायत के अंतर्गतविशेष सफाई अभियान के तहत कार्य कराया गया इसमें नगर वासियों को योग जिम व्यायाम के लिए स्थान चयनित किया गया है।



दर्जनों सफाई कर्मी एवं मजदूरों को लगाकर नगर पंचायत हथगांम में विशेष सफाई अभियान के तहत नगर वासियों को व्यायाम एवं जिम के लिए स्थान चयनित करके सफाई कराई गई। सफाई अभियान अधिशासी अधिकारी मोहनी केसरवानी के देखरेख में चलाया गया। इस स्थान को व्यायाम एवं जिम के लिए नगर वासियों को तोहफा के रूप में उपलब्ध होगा। इससे पर्यावरण एंड स्वास्थ्य लाभ हो सकेगा।

इस सफाई अभियान मैं विशेष रूप से सहयोग देने मेंमोहम्मद खुशनूर सफाई नायक आशु तिवारी हरिश्चंद्र अश्वनी कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ