मेहंदी एवं खाटू भजन संध्या का हुआ आयोजन


हरि बोल सेवा समिति द्वारा हुआ आयोजन

संजय गोस्वामी 

आगरा हरि बोल सेवा समिति द्वारा सामूहिक एकादशी के उपलक्ष में दिनांक 13 दिसंबर को मेहंदी का प्रोग्राम महालक्ष्मी मंदिर में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मैं उपस्थित रही कंचन बंसल और ममता अग्रवाल उपस्थित रही और महिलाओं ने मेहंदी के साथ-साथ नाच गाना और खाटू भजन संध्या का आनंद लेते हुए भक्त झूमते हुए भजनों पर नजर आए संस्थापक ममता सिंघल अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल मुख्य संयोजक महेश्वरी जौहरी महामंत्री विक्की गर्ग कोषाध्यक्ष विनय वर्मा अमित ग्वाला पार्षद कोऑर्डिनेटर चंद्रेश गर्ग उपाध्यक्ष रामगोपाल संयोजक निशा सिंघल अर्चना अग्रवाल सह संयोजक रितु गोयल मंजू अग्रवाल कंचन अग्रवाल पूजा अग्रवाल सीमा अग्रवाल अर्चना सिंघल विष्णु अग्रवाल डॉ ए पी सिंह मीना गर्ग राजकुमारी अग्रवाल नीतू गर्ग अल्पना गर्ग  निशा गर्ग शिल्पी रुचि गोयल रेनू अंशु आदि उपस्थित रहे.


टिप्पणियाँ