लखनऊ नगर निगम के अधिशासी अभियंता और ठेकेदार की गुंडई

 ब्रेकिंग 


  • नगर निगम के अधिशासी अभियंता और ठेकेदार की गुंडई..
  • लखनऊ में मोती नगर  वार्ड की महिला पार्षद पद्मनी चौधरी से की अभद्रता और दी गालियां.. 

कार्यालय संवाददाता 

लखनऊ ऐशबाग रामनगर रोड पर ठग्गू वस्त्रालय से संत सुदर्शन पुरी तक बुधवार की देर रात ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से किया जा रहा था सड़क का निर्माण स्थानीय लोगों ने सड़क ऊंची होने घरों में पानी की समस्या के चलते सड़क निर्माण पर जताया विरोध मौके पर पहुंची पार्षद पद्मिनी चौधरी ने जब ठेकेदार और अधिशासी अभियंता सुधीर कनौजिया से इस पर विरोध जताया तो उनके द्वारा महिला पार्षद को गाली गलौज करते हुए महिला पार्षद को घेरा..

महिला पार्षद ने देर रात थाना बाजार खाला पहुंचकर अधिशासी अभियंता व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दी तहरीर..

टिप्पणियाँ