प्रधानमंत्री के आगमन पर मेट्रो स्टेशनो को सजाया गया

  किशोर मोहन गुप्ता

कानपुर। प्रधानमंत्री के 28 दिसंबर को कानपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के मेट्रो स्टेशनो को दुल्हन की तरह से सजाया है। 


आईआईटी से लेकर मोतीझील तक बने 9 स्टेशनो पर संचालित होने वाली मेट्रो टेªन को प्रधानमंत्री के उद्घाअन करने के बाद आम जनता को सौंप दी जाएगी। मेट्रो को लकर शहरवासियों में एक अगल तरह ाक उत्साह देखा गया है। उनका मेट्रो का सपना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनावसे पहले से ही जनता को देने का फैसलला किया जिसे अब वह पूरा करने जा रहे है।

टिप्पणियाँ