"अनागत चंद्रिका" सम्मान से सम्मानित हुए साहित्यकार






अभिषेक सहज व चंद्रदेव दीक्षित "अनागत मार्तण्ड" एवं अल्का अस्थाना व प्रतिभा गुप्ता  "अनागत चंद्रिका" सम्मान से सम्मानित.

-पण्डित बेअदब लखनवी 

लखनऊ। अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में योगी नगर, सीतापुर रोड, लखनऊ में आयोजित अनागत काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह में लखनऊ के साहित्यकार अभिषेक सहज, चंद्र देव दीक्षित, कवयित्री अल्का अस्थाना व प्रतिभा गुप्ता  को अनागत कविता आन्दोलन के प्रणेता डाॅ अजय प्रसून व माँ तारा स्मृति संस्थान, नीलमथा, लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित बेअदब लखनवी के द्वारा उत्तरी, प्रतीक चिन्ह व उपहार प्रदान कर क्रमशः अनागत मार्तण्ड व अनागत चंद्रिका सम्मान से विभूषित किया गया।

वहीं डाॅ. ममता पंकज, माध्वी मिश्रा, शोभा दीक्षित सहित दिल्ली के विकास द्विवेदी, अलियाबाद के शायर इमरान अलियाबादी व संचालक मनमोहन बाराकोटि को विशेष रूप में उपहार प्रदान कर पण्डित बेअदब लखनवी द्वारा सम्मानित किया गया।

सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक व साहित्यकार राम राज भारती की अध्यक्षता व साहित्यकार तमांचा लखनवी के कुशल संचालन में सम्पन्न समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व छंदकार शरद पाण्डेय "शशांक" की वाणी वन्दना से हुआ। वरिष्ठ कवयित्री माध्वी मिश्रा व दिल्ली से आए कवि विकास द्विवेदी मुख्य अतिथि, आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री "बेताब " व महेश चंद्र गुप्त "महेश" विशिष्ट अतिथि एवं अखिल कुमार  श्रीवास्तव "व्यथित" बतौर अति विशिष्ट अतिथि समारोह में उपस्थित रहे।

कवयित्री डाॅ. ममता पंकज, डाॅ.शोभा दीक्षित, अलियाबाद से आए शायर इमरान अलियाबादी, सुरेश राजवंशी, कार्यक्रम संयोजक पण्डित बेअदब लखनवी, अनागत साहित्य संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. अजय प्रसून सहित मंचासीन व सम्मानित हुए समस्त साहित्य मनीषियों ने अपनी अपनी श्रेष्ठतम रचनाओं का पाठ कर कार्यक्रम को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया। साहित्य मनीषियों का आभार व्यक्त करते हुए संयोजक पण्डित बेअदब लखनवी ने समापन की घोषणा की।


टिप्पणियाँ