दंबग वकील से परेशान दुकानदार ने पुलिस से लगाई गुहार



 किशोर मोहन गुप्ता

कानपुर सर्वाेदय नगर निवासी अजीत च्रक ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि वह परिवार के पालन पोषण के लिए गोल चोराहे पर अनिल मीट कार्नर के नाम से दुकान लगाता है। 

18 दिसंबर 2021 को शास्त्री नगर निवासी विशाल वर्मा जो अपने को वकील बताता हैं दुकान पर अपने कुछ साथियों के साथ आया और मीट की मांग कर शराब की बोतल खोलने लगे, जब इसका विरोध किया उसने अपने सहयोगी के साथ मारपीट की और धमकी देते हुए चले गए। 



पीडित अजीत च्रक ने बताया कि वकील द्वारा मारपीट किए जाने पर जब 112 पर पुलिस को फोन किया तो वह अपने साथियों के साथ भाग खड़े हुआ। तब से आये दिन वकील अपने साथियों के साथ दुकान पर आकर गाली गलौज कर धमकी देता हैं और कहता हैं तुझे तो मैं देख लूँगा।

पीडित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं थाना काकादेव पुलिस भी वकील का नाम सुनकर उसके खिलाफ कोई कार्यवाही करने से पीछे हट रही है। पीडित ने मुख्यमंत्री पोट्रल व थाना काकादेव में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

टिप्पणियाँ